N भारत न्यूज़
(रिपोर्टर: अर्चना वर्मा/ ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार)
बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लॉक में हथबंद से लवर तक की सड़क अब ग्रामीणों की परेशानी का कारण बन गई है। अधूरी सड़क और गड्ढों से भरे रास्ते ने रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है।
मुख्य खबर:
सिमगा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली हथबंद से लवर तक की मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में है। खासकर सीतापार से हथबंद तक का हिस्सा, आज तक अधूरा पड़ा है। जबकि इसके आगे का हिस्सा, दारचूरा से लवर तक, पहले ही बनाया जा चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि ये स्थिति न केवल सरकारी अनदेखी को दर्शाती है, बल्कि जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है।
बारिश के मौसम में जलजमाव और गहरे गड्ढों के चलते इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि हथबंद होकर बिलासपुर जैसे बड़े शहरों की ओर आवाजाही होती है, ऐसे में यह सड़क क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ग्रामीणों की सीधी शिकायत:
“दारचूरा से लवर तक तो अच्छी सड़क बन गई है, लेकिन सीतापार से हथबंद तक का हिस्सा अब भी बेहाल है। आखिर इस हिस्से को कब सुधारा जाएगा?”
मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सीतापार से हथबंद तक की अधूरी सड़क का जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। साथ ही पूरे मार्ग को एकसमान रूप से विकसित कर जनता को राहत और सुरक्षित आवागमन की सुविधा दी जाए।
अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देता है और ग्रामीणों को इस मुसीबत से राहत मिलती है।
