ब्यूरो चीफ अर्चना वर्मा/बलौदाबाजार
सिमगा।
सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवापारा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टंक राम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर में किसानों को चेक वितरित किए गए तथा उन्हें कृषि सामग्री, प्रमाण पत्र और ऋण पुस्तिकाएं प्रदान की गईं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम जनों की पार्टी है, जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से आम जनता को बड़ी राहत मिल रही है।
मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार का यह ‘सुशासन तिहार’ और समाधान शिविर आम जनता को न्याय दिलाने का प्रभावी माध्यम है। जनता की शिकायतें, सुझाव और माँगों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश टोंडे ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत दुलदुला में पंचायत भवन एवं हरीनभट्ठा में महिला सदन निर्माण की माँग की, जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जसवाल, जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला, जनपद सदस्य सुरेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष करन वर्मा, रिंगनी की सरपंच मनीषा मेनाजीत, मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
