15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ — 54 उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
दिनांक – 25 अक्टूबर 2025
सूरजपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 15 नवम्बर से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके पूर्व धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिले के 54 धान उपार्जन केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी, खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे। उन्हें खरीदी प्रक्रिया की संपूर्ण तैयारी, निगरानी, बारदाना उपलब्धता, भंडारण व्यवस्था तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि—
- केवल पात्र किसानों से निर्धारित गुणवत्ता (FAQ) के अनुरूप ही धान खरीदा जाए।
- कोचियों और बिचौलियों द्वारा धान खपाने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाए।
- धान स्टॉक का भौतिक सत्यापन “एप” के माध्यम से नियमित रूप से किया जाए।
- प्रत्येक उपार्जन केंद्र में किसान कुटीर, पेयजल, पंखा, फर्स्ट एड बॉक्स, टेलीविजन एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि 28 अक्टूबर तक अपने-अपने केंद्रों का निरीक्षण कर 33 बिंदुओं की चेकलिस्ट के अनुसार तैयारी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में बताया गया कि किसानों के लिए अब “टोकन तुंहर हाथ” एप की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से किसान स्वयं अपना टोकन जारी कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। किसान अपने किसान कोड एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए पंजीकरण कर अपनी सुविधा अनुसार खरीदी तिथि चुन सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, राज्य शासन के निर्देशानुसार एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का गठन किया गया है, जो खरीदी अवधि के दौरान धान के पुनर्चक्रण, कोचियों की गतिविधियों तथा परिवहन पर निगरानी रखेगा।
अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने हेतु नवाटोला बैरियर, चौपता पुल और रेवटी में तीन चेक पोस्ट भी स्थापित किए गए हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
