सिमगा
अर्चना वर्मा/ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार*
सिमगा यातायात अधिकारी हेमसागर सिदार, प्रवीण मिंज एवं थाना प्रभारी योगिता खापरडे ने संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर आम नागरिको को यातायात की विशेष जानकारी दी। जिसमें हेमसागर सिदार ने आम नागरिकों को बताया कि नेशनल हाईवे रोड पर शराब पीकर वाहन का उपयोग न करें। माजदा, टेªैक्टर, छोटा हाथी जैसे वाहनों में सवारी ना ढोवे क्योंकि इससे जानमाल का खतरा बना रहता है। नाबालिक बच्चों के माता पिता अपने बच्चों को दोपहिया वाहन ना दे एवं हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलावे तत्पश्चात कुछ ग्राम वासियों ने यातायात विभाग के अधिकारियों से शिकायत की अवैध रेत उत्खनन के चलते ओवरलोड वाहनों की शिकायत करने के बाद भी उन पर कार्यवाही नहीं हो पाती एवं ओवरलोड रेत ट्रक पर तालपतरी नहीं ढकने के कारण हवा में उड़ने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नाबालिक युवकों द्वारा बेधड़क हाईवा व अन्य वाहन चलाते देखा जा सकता है। उन पर भी नियमानुसार कार्यवाही की जाये ताकि अंकुश लग सके।
Leave a Reply