ब्यूरोचीफ अर्चना वर्मा
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के द्वारा SDM कार्यलय घेराव किया गया
सिमगा जहां खोरबाहरा जायसवाल खीलोरा हथबंद निवासी का 1अप्रेल को रौनक अग्रवाल और साथियो के द्वारा अपहरण करके अमानविय बरबरता पुर्वक मारपीट व हत्या के प्रयास किया गया था,इस दौरांन हथबंद थाना के पुलिस कर्मी भी पहुंचे थे, पुलिस के द्वारा किसी प्रकार कि मदद नहीं किया गया ,ना रिपोर्ट दर्ज किया गया, ना ही अस्पताल ले जाया गया ,बता दे कि खोरबाहरा जायसवाल एवं ग्रामीण के द्वारा गॉव मे सरकारी भूमि पर रौनक अग्रवाल के द्वारा कब्जा करके राईस मिल बनाया जा रहा था, जिसका विरोध गॉव मे हुआ था ,राजस्व विभाग को 5मार्च को सिकायत ग्रामीण के द्वारा किया गया था , शिकायत कि चिड़ पर रौनक अग्रवाल के द्वारा 1अप्रेल को दहसत गुंडा गरदी स्थापित करने के लिये घटना को अंजाम दिया गया जिसके 7दिन बाद भी मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल का अब तक नहीं पकड़े जाने पर पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग कटघरे मे है,
जबकि SDM घेराव का प्रतिनिधित्व कर रहे जोंहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत यदु ने राज्यपाल के नाम मे SDM को ज्ञापन सौंपा,जिसमे दोषी पूलिस को निलम्बन,जमीन का सिमाकान कर मिल को बंद किया जाय एवं मुख्य आरोपी ,पर हत्या और अपहरन का जुर्म दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार एवं ,
इस प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कार्यवाही ना होने पर जबर आंदोलन कि भी चेतावनी भी दिया गया
Leave a Reply