सिमगा ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष दिनेश चवरे ने अपने साथियों के साथ सभाकक्ष में बैठक लेकर सर्व सम्मति से मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिमगा अमित दुबे को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि गर्मी के चलते ग्राम पंचायतों में भीषण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण गांवो में पानी को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है। श्री चवरे ने आगे कहा कि 17 मार्च 2025 से सचिव संघ के हड़ताल में होने के कारण बहुतायत सरपंचो का प्रभार नहीं हो पाया है, एवं वर्तमान में लगभग सभी पंचायतों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पंचायतों में अनेक प्रकार की मूलभूत समस्याओं से ग्रामीणों को जुझना पड़ रहा है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही है। इसके चलते आप ग्राम पंचायतों के सुचारू रूप संचालन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये तत्काल सचिवों की व्यवस्था करें। दिनेश चवरे अध्यक्ष ने कहा कि हम सचिवों के मांग के साथ है, लेकिन फिरहाल गांवों की समस्याओं को देखते हुए आप सरपंचों को सहयोग प्रदान करें। सीईओ को ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख रूप से चंद्रमणी तिवारी तुलसी सरपंच, कुबेर यदु मर्राकोना, नेहा मुरली शर्मा लिमतरा, अन्नपूर्णा उमेश सायतोड़े किरवई, दौलत बंजारे चक्रवाय, राहुल ठाकुर बनसांकरा, शैलेन्द्री बासीन सरपंच उपस्थित थे।
