*संवाददाता, सौरभ साहू*
*दिनांक,04/10/2025*
*लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़*
सूरजपुर नगर के मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों बाइकें उछल कर दूर जा गिरी हादसे में हादसे में तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक युवक गंभीर हालत में जो हैं व सूरजपुर के मेन रोड वार्ड क्रमांक 17 के प्रतिष्ठित नागरिक प्रकाश सोनी जी व आस्था ज्वेलर्स के संचालक का सुपुत्र है वहीं अन्य तीन लोगों कि पहचान नहीं हो पाई हैं।। तीनों को बेहतर उपचार के लिए किया गया मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर किया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर दो युवकों को तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया है। और सूरजपुर वार्ड क्रमांक 17 मेन रोड में दुख का माहौल व्याप्त है।
जैसा कि ग्राम पंचायत पस्ता से दो युवक सवार हो सूरजपूर की तरफ आ रहें थे वहीं सूरजपूर का युवक प्रतिदिन की तरह अपने काम जा रहा युवक चन्दरपुर ढुंढरा की तरफ जा रहा था इसी दौरान चन्दरपुर से पहले एन एच 43 में दोनों की जबरदस्त भिडंत हों गई, घायलों में सूरजपुर वार्ड क्रमांक 17 के युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है,।। यह मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र का है, पुलिस इस भयानक एक्सीडेंट कि जांच में जुटी हुई है।। लेकिन एक ओर देखा जाए तो शासन प्रशासन के द्वारा रोड में घूमने वाले आवारा पशु ऑन और अन्य जानवरों को खुला छोड़ देने की वजह से भी कई दुर्घटना दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन इससे शासन प्रशासन कभी जागरूक नहीं होते आए दिन इन मवेशियों के कारण भी कितने दुर्घटना होती है जिसमें जान जाने तक की नौबत भी आ जाती है,।। और जिस तरह से आज के युवा बाइक पर रेसिंग और स्टंट बाजी करते हुए बड़े घर के युवाओं के द्वारा अपने रिश्तेदारों का नाम बताते हुए अपने पद और पावर से उनके साथियों को बिना कार्रवाई कर छोड़ दिया जाता है, यही कारण है कि आजकल के युवाओ के द्वारा तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए दुर्घटना अपनी और सामने वालों कि जान को दुर्घटना का निमंत्रण देते रहते हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि इस भयानक दुर्घटना से क्या पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन इस बात को संज्ञान में लेकर रोड बीच रोड में बैठने वाले आवारा पशुओं के लिए कोई अच्छी जगह सुनिश्चित कर वहां छोड़ती है या रोड में ही बैठकर आवारा पशु दुर्घटना का कारण बनते रहेंगे।।

