एसपी–कलेक्टर पहुंचे घाट, प्रशासन की रही कड़ी मुस्तैदी
संवाददाता – सौरभ साहू
स्थान – सूरजपुर (छ.ग.)
दिनांक – 04 अक्टूबर 2025
सूरजपुर। शारदीय नवरात्र एवं विजयादशमी के अवसर पर सूरजपुर का वातावरण भक्तिमय और उत्सवमय बन गया। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए शनिवार को रेणुका नदी तट पर हजारों श्रद्धालु उमड़े।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, डीजे की थाप और “जय माता दी” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिरस से सराबोर रहा। श्रद्धालुओं ने आस्था, उल्लास और भावनाओं से ओतप्रोत होकर माता रानी को विदाई दी।
🌺 भव्य शोभायात्राओं ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा सजावट से सुसज्जित रथों पर प्रतिमाओं को लेकर निकाली गई शोभायात्राओं ने लोगों का मन मोह लिया।
रास्ते भर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर मां की झांकियों का स्वागत किया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों, नृत्य झांकियों और देवी गीतों की धुनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
🚔 प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
विसर्जन कार्यक्रम के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद रहा। नदी तट पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती और बचाव दल की सतत निगरानी में पूरे कार्यक्रम का संचालन हुआ।
एसपी और कलेक्टर स्वयं रेणुका घाट पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों की सक्रियता और पुलिस बल की मौजूदगी से आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।
🙏 भक्तों ने मां से मांगी सुख-समृद्धि की कामना
विसर्जन के दौरान अनेक श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं। सभी ने मां दुर्गा से जिले की खुशहाली, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
रेणुका तट पर उमड़े भक्तिभाव के सागर ने यह संदेश दिया कि आस्था और परंपरा से ही समाज की एकता और शक्ति का संचार होता है।
🎉 नवरात्र और दशहरा महोत्सव का सफल समापन
मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही जिलेभर में शारदीय नवरात्र और विजयादशमी महोत्सव का भव्य समापन हुआ।
श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष मां दुर्गा के पुनः आगमन की मंगलकामना के साथ “जय माता दी” के जयकारों के बीच माता रानी को भावभीनी विदाई दी।
