संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी और क्रूरतापूर्वक परिवहन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में कार्रवाई की गई है।
घटना का विवरण
ग्राम रघुनाथपुर निवासी ननकू राम बरगाह ने 11 अप्रैल 2025 को अपने 2 भैंसा और 1 भैंस तथा लखन श्याम की 1 भैंस चरने के लिए छोड़ी थी, जो वापस नहीं लौटी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुम मवेशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी बीच थाना चंदौरा पुलिस ने 17 भैंस-भैंसा जप्त कर कान्हा गौशाला, जमदेई में सुरक्षित रखवाया। पहचान के दौरान इनमें से 2 भैंसा व 2 भैंस चोरी हुए मवेशी पाए गए।
आरोपी और गिरफ़्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने पूर्व से मवेशी तस्करी में लिप्त आरोपियों –
- सईद मुबारक उर्फ गुड्डू (36 वर्ष)
- एजाजुल अंसारी (30 वर्ष)
दोनों निवासी ग्राम मलगा, थाना भटगांव – को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे साथी के साथ घुम-घुमकर भैंस-भैंसा चोरी करते और खरीदकर झारखंड ले जाकर बेचते थे। 8 जुलाई 2025 को तीन पिकअप वाहनों में 18 मवेशियों को भरकर ले जाते समय चंदौरा पुलिस ने उन्हें पकड़ा था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक दीपक यादव, सत्यम सिंह एवं महिला आरक्षक सिंधू कुजूर की अहम भूमिका रही।
