पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना और शासन की डबल सब्सिडी से घटा बिजली बिल
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
कोरिया, 3 अक्टूबर 2025। सूर्य की रोशनी अब केवल घरों को जगमगाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह आमजन की जिंदगी बदलने और अतिरिक्त आय का जरिया बनने लगी है। प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना ने बैकुंठपुर के निवासी सेवकराम राजवाड़े की जिंदगी में ऐसा ही बदलाव किया है। कभी बढ़ते बिजली बिल से परेशान रहने वाले सेवकराम अब बिजली उपभोक्ता से ऊर्जादाता बन गए हैं।
शून्य बिजली बिल – छत पर सौर ऊर्जा का जादू
सेवकराम ने अपने घर की छत पर 3 केवी क्षमता का सोलर प्लांट लगवाया है। इस पर उन्हें 78 हजार रुपये की सब्सिडी मिली। पहले हर महीने हजारों रुपये बिजली बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।
आसान प्रक्रिया, बड़ा लाभ
सेवकराम बताते हैं कि योजना की आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल थी। आवेदन के बाद पूरी कार्यवाही स्वतः पूरी हुई और समय पर उनके घर पर सोलर पैनल स्थापित कर दिया गया। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उनका कहना है कि इस योजना ने उन्हें न केवल बिजली बिल से राहत दी, बल्कि ऊर्जा उत्पादक बनने का अवसर भी दिया।
सरकार का प्रयास और जनता की भागीदारी
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल सब्सिडी ने इस योजना को आम लोगों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। इसकी वजह से लोग सौर ऊर्जा अपनाने के लिए जागरूक और प्रेरित हो रहे हैं।
ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग
इस योजना से घरेलू उपभोक्ता अब अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं। सेवकराम जैसे उपभोक्ता अब ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में समाज को प्रेरणा दे रहे हैं।
