डीआईजी व एसएसपी ने अधिकारियों व जवानों संग निभाई परंपरा
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – पुलिस लाइन, पर्री सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
दिनांक – 02 अक्टूबर 2025
सूरजपुर।
विजयादशमी का पर्व सत्य पर असत्य और धर्म पर अधर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है। प्राचीन परंपरा के अनुसार इस दिन मां रणचंडी व देवी अपराजिता की आराधना के साथ अस्त्र-शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। सूरजपुर पुलिस इस परंपरा को हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े श्रद्धाभाव से निभाते हुए नजर आई।
पुलिस लाइन पर हुआ विशेष आयोजन
गुरुवार, 02 अक्टूबर को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ पुलिस लाइन में विधिविधान से अस्त्र-शस्त्र व शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना की।
पूजन उपरांत उन्होंने जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।
हर्ष फायर व उत्साह का माहौल
पूजन के बाद डीआईजी व एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने परंपरा अनुसार हर्ष फायर भी किए। पूरे वातावरण में विजयादशमी का उल्लास और उत्साह देखा गया।
थाना-चौकियों में भी हुआ पूजन
जिले के सभी थाना व चौकियों में भी पारंपरिक रूप से अस्त्र-शस्त्र एवं शासकीय वाहनों की पूजा-अर्चना की गई।
बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी रहे शामिल
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना-चौकी प्रभारी, शस्त्रागार प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
