ग्रामवासियों ने मां दुर्गा से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – सूरजपुर
दिनांक – 02 अक्टूबर 2025
सूरजपुर।
जिले के ग्राम पंचायत सुरता में श्री दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर हवन सक्ल का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव के सभी वरिष्ठ नागरिक और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

🙏 पूर्णाहुति पर मांगी मनोकामनाएँ
हवन की पूर्णाहुति के पश्चात ग्रामीणों ने जगत जननी मां दुर्गा से अपने परिवार व समाज की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। पूरा वातावरण माँ दुर्गा के जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
🎉 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
आयोजन में जिला उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े, सरपंच अनिता सिंह, रामनंदन सिंह, उपसरपंच श्यामा राजवाड़े, प्रदीप विश्वकर्मा, संतोष यादव, अमित सिंह, महेंद्र गुप्ता, नंदू सिंह, विजय सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
🌸 भक्तिमय माहौल में डूबा गांव
हवन कार्यक्रम के दौरान पूरा ग्राम भक्तिरस में सराबोर रहा। मां दुर्गा के जयकारों के साथ ग्रामीण भावविभोर दिखाई दिए।
