संवाददाता: सौरभ साहू
लोकेशन: सूरजपुर, छत्तीसगढ़
दिनांक: 01/10/2025
सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में 30 सितंबर को चौकी सलका (उमेश्वरपुर) क्षेत्र के ग्राम तारकेश्वरपुर में दुर्गा पूजा पंडाल में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
चौकी प्रभारी संजय यादव ने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए और नशा मुक्ति के महत्व पर चर्चा की। साथ ही नए कानूनों – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी।
यह कार्यक्रम त्योहारों के दौरान गांवों तक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि सतर्क रहकर ही साइबर अपराधों और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयशंकर गुप्ता, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक शिव शंकर सिंह, सोहन नेताम सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
पुलिस का यह प्रयास ग्रामीणों को डिजिटल ठगी और नए कानूनों की जानकारी देने में मददगार साबित हो रहा है।
