अर्चना वर्मा / ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
बलौदाबाजार। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत सुहेला मंडल के ग्राम पंचायत झीपन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कर मातृभूमि और मातृशक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार, ग्राम पंचायत झीपन के सरपंच संतोष वर्मा, जनपद सदस्य संजू लहरी, सरपंच हरिश वैष्णव, उप सरपंच दीपक मनहरे, करण वर्मा, युगल किशोर वर्मा, रामकुमार साहू, दिनेश चौरे, जीवनलाल साहू सहित पंचायत के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक है। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान न केवल प्रकृति से जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माँ और धरती माता के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है।
ग्रामवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें वृक्ष के रूप में विकसित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतपाल ने कहा कि भाजपा सेवा और समर्पण की राजनीति में विश्वास करती है। सेवा पखवाड़ा इसी संकल्प का प्रतीक है, जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज और पर्यावरण के हित में कार्य किए जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत झीपन में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया!
