राजनांदगांव। नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह चिचोला-पाटेकोहरा बेरियर के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर दिशा में हाईवे किनारे एक ट्रक खड़ा था। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार में ट्रक से जा टकराए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो युवकों ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
चिचोला पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। वहीं, डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने हादसे की पुष्टि की है। प्राथमिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के चलते बाइक सवारों को खड़ी ट्रक दिखाई नहीं दी और यह हादसा हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
