लोकेशन: तिल्दा-नेवरा | दिनांक: 28/09/2025
तिल्दा-नेवरा। धर्म की नगरी तिल्दा नेवरा में आस्था और भक्ति का प्रतीक अखण्ड राम नाम सप्ताह समारोह का 64वां आयोजन बंजरग चौक में बड़े धूमधाम से चल रहा है। यह आयोजन 22 सितंबर (शरदीय नवरात्रि) से आरंभ हुआ, जिसमें सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ब्राह्मण समाज की टोली भगवान श्रीराम के भजनों और कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना रही है।
सप्ताहभर चलने वाले इस अखण्ड राम नाम सप्ताह में विभिन्न समाजों, संस्थानों और भजन मंडलियों की टोली बारी-बारी से राम धुन और भजन प्रस्तुत कर रही हैं। आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक टोली को दो घंटे का समय दिया गया है, ताकि निरंतर भक्ति रस प्रवाहित होता रहे।
समारोह के अंतिम दिन 29 सितंबर (सोमवार) को सुबह
