संवाददाता: सौरभ साहू
दिनांक: 28/09/2025
लोकेशन: सूरजपुर
सूरजपुर। सेवा पखवाड़ा के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सूरजपुर द्वारा रविवार को हीरालाल साधुराम सेवा कुंज में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने हिस्सा लेकर मानवता की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी ने किया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम स्वरूप है, जिससे असंख्य लोगों को जीवनदान प्राप्त होता है।”
जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन और डीएफओ पंकज कमल ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।

रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि सेवा और सहयोग रेडक्रॉस की मूल पहचान है और रक्तदान जैसे अभियानों से समाज में संवेदनशीलता का संदेश जाता है। उपाध्यक्ष ओमकार पांडे ने इस आयोजन को मानवता के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक बताते हुए इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

शिविर में नगर व जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सुबह से ही लोग उत्साह के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे। कुल 35 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह ने कहा कि सूरजपुर के लोगों के दिल में सेवा का जज्बा है और यह शिविर समाज के लिए प्रेरणा बना है।
अंत में रेडक्रॉस टीम और मेडिकल स्टाफ ने दिनभर अथक मेहनत कर शिविर को सफल बनाया। मंच संचालन आरएचओ सुरेश गुप्ता और आभार प्रदर्शन संदीप गुप्ता, जिला संगठक रेडक्रॉस द्वारा किया गया।
👉 संक्षिप्त टैगलाइन:
“एक बूंद रक्त, एक नया जीवन” – सूरजपुर रेडक्रॉस का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जरूरतमंदों के लिए बनी जीवनरेखा।
