संवाददाता: सौरभ साहू
लोकेशन: सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | दिनांक: 26/09/2025
सूरजपुर। पुलिस ने मोटरसायकल चोरी की वारदातों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत् बालक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपये कीमत की 5 चोरी की मोटरसायकल बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों पर सूरजपुर, सरगुजा और कोरिया जिलों में पहले से ही कई चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।
मामला थाना विश्रामपुर का है, जहां 25 सितंबर की रात गुरुद्वारा कॉलोनी निवासी चंद्रमणी सिंह की पल्सर आरएस-200 बाइक चोरी हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीओपी अभिषेक पैंकरा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश देवांगन और भूपेंद्र सिंह सहित 3 नाबालिग साथियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने सूरजपुर, अंबिकापुर, लखनपुर, भैयाथान, ओड़गी समेत कई जगहों से मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बजाज पल्सर आरएस 200 (1 नग), पल्सर एनएस 160 (3 नग) और हीरो स्प्लेंडर (1 नग) बरामद कीं। आरोपियों का गिरोह चोरी की बाइक को कम दामों में बेच देता था। पुलिस ने संगठित अपराध और चोरी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- आकाश देवांगन (19 वर्ष), निवासी भैयाथान रोड सूरजपुर
- भूपेंद्र सिंह (20 वर्ष), निवासी नवापारा सूरजपुर
- 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत् बालक (किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत)
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर, एएसआई विशाल मिश्रा, अविनाश सिंह समेत पुलिस टीम के कई जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
