लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
दिनांक – 11/09/2025
संवाददाता – सौरभ साहू
ख़बर
सूरजपुर। संवेदनशील डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में सूरजपुर पुलिस लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में प्रेमनगर थाना प्रभारी विराट बिशी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ग्राम हरिहरपुर के मिडिल स्कूल में उन बच्चों को चप्पल वितरित किए, जिनके पैरों में चप्पल नहीं थे।
पुलिस टीम ने स्कूल के सभी बच्चों को टॉफी भी बांटी और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आकर अच्छी तरह पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल में चार ऐसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं। थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने इन बच्चों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस पहल में थाना प्रभारी के साथ आरक्षक सत्यम सिंह, दीपक यादव, महिला आरक्षक सिंधु कुजूर और अंजू सिंह सक्रिय रूप से शामिल रहे।
