📍 लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
🗓️ दिनांक – 10 सितम्बर 2025
✍️ संवाददाता – सौरभ साहू
सूरजपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर संकुल कोट विकासखण्ड रामानुजनगर में संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक कवल साय एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच जगनारायण सिंह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर सत्र 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

- प्राथमिक शाला भदरापारा की प्रधान पाठिका श्रीमती शकुंतला राजवाड़े,
- पूर्व मा.शा. कोट के प्रभारी प्रधान पाठक राधेश्याम साहू,
- शा. हाई स्कूल कोट के व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
संकुल प्राचार्य महेश कुमार दोहरे ने कहा – “शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता होते हैं। माता-पिता जन्म देते हैं और शिक्षक जीवन को दिशा देते हैं। शिक्षक के आचरण का सीधा असर बच्चों पर पड़ता है, इसलिए सदैव जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और शिक्षा में नवाचार को अपनाएं।”
वहीं संकुल समन्वयक शिवलाल सिंह ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में निरंतर अपग्रेड रहने और बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की प्रेरणा दी।
संपूर्ण संकुल परिवार और बच्चों की उपस्थिति में शिक्षकों का सामूहिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त विद्यालय परिवार द्वारा स्वादिष्ट न्योता भोज का आयोजन भी किया गया, जिसने समारोह को और रोचक बना दिया।
कार्यक्रम संचालन व्याख्याता चांसी प्रसाद कुशवाहा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन व्याख्याता सुरेंद्र खरे ने किया।
