महासमुंद।
गांजा तस्करी में पकड़े गए आरोपी को पैसों के लेन-देन के बाद छोड़ने के आरोप ने महासमुंद पुलिस महकमे को हिला दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पटेवा थाना में पदस्थ चार आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामले का खुलासा ऐसे हुआ
जानकारी के अनुसार, आरोपी भीखम चंद्रवंशी को हाल ही में कवर्धा जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से 500-500 रुपए के 15 नकली नोट बरामद हुए। जांच में यह भी सामने आया कि भीखम ओडिशा से गांजा और नकली नोट लाकर महासमुंद जिले के रास्ते से अवैध कारोबार करता था।
आरक्षकों पर आरोप
मामले की जांच में यह बात सामने आई कि गांजा तस्करी में पकड़े गए आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने पटेवा थाना के चार आरक्षकों को ड्यूटी से निलंबित कर दिया।
पुलिस प्रशासन की सख्ती
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही आरोपी के नेटवर्क और नकली नोटों की सप्लाई चेन को खंगालने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
