संवाददाता – सौरभ साहू N भारत न्यूज ब्यूरो चीफ
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
भैयाथान। महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने भैयाथान मंडल के दौरे में एक बार फिर अपनी संवेदनशील कार्यशैली और मानवीय दृष्टिकोण से ग्रामीणों का दिल जीत लिया।
गांव-गांव जाकर उन्होंने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की, आंखों के आंसू पोंछे और यह भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। जूर से लेकर गोविंदगढ़ तक, हर गांव में राजवाड़े सिर्फ एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि एक बहन और मां की तरह ग्रामीणों के बीच नज़र आईं।
सबसे अहम रहा मसिरा पंचायत का संवाद सत्र, जहां ग्रामीणों ने 20 साल पुरानी पीड़ा साझा की—एनटीपीसी विद्युत परियोजना के नाम पर जमीन छीनी गई, पर प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हुआ। इस दर्दनाक गाथा को सुनते ही मंत्री ने आश्वासन दिया, “यह आपका हक है, मैं व्यक्तिगत रूप से फॉलो-अप करूंगी और समाधान दिलाऊंगी।”
राजवाड़े का यह संवेदनशील रुख ग्रामीणों के बीच नई उम्मीद लेकर आया। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने साफ कर दिया कि यह दौरा केवल शोक संवेदना का नहीं, बल्कि जनसमस्याओं के समाधान की नई शुरुआत का प्रतीक है।
