संवाददाता – सौरभ साहू N भारत न्यूज
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। पुलिस चौकी सलका-उमेश्वरपुर प्रभारी संजय यादव एवं उनकी टीम ने क्षेत्र में साइबर फ्रॉड और अवैध प्रवासियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया।

इसी क्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल सलका में आयोजित कार्यक्रम में करीब 250 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी ने डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की जानकारी दी।
इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार पार्वतीपुर में ग्रामीणों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड के तौर-तरीकों, बचाव के उपायों के साथ अवैध प्रवासियों की पहचान और उनकी सूचना देने हेतु टोल-फ्री नंबर 18002331905 का प्रचार किया गया।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अवैध प्रवासियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल इस नंबर पर दें, ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
यह अभियान छात्रों और ग्रामीणों दोनों के लिए सुरक्षा और सतर्कता का मजबूत संदेश साबित हुआ।
