संवाददाता, N. भारत न्यूज़, बिलासपुर
बिलासपुर निवासी 30 वर्षीय दिव्यांग भाई आदित्य करीब चार वर्ष पहले हुए सड़क हादसे में स्पाइन इंजरी से जूझ रहे हैं। हादसे के बाद से उनकी कमर के नीचे का पूरा शरीर निष्क्रिय हो चुका है। घर पर उनकी देखभाल केवल उनकी माता जी कर रही हैं, जबकि पिता का स्वर्गवास हो चुका है और बड़े भाई बाहर रहते हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर आदित्य का मुख्य खर्च दवाइयों और कॉलोप्लास्ट पर होता है, जिसकी लागत लगभग 5,000 रुपये प्रति माह आती है।
युवा पहल ने पूर्व में भी आदित्य को विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण एवं सहयोग (पेशेंट बेड, गद्दा, एयर मैट्रेस, कॉलोप्लास्ट टेप व ट्यूब, बेटाडिन सॉल्यूशन आदि) उपलब्ध करवाया था। इसी क्रम में आज भी युवा पहल, बिलासपुर के साथियों द्वारा आदित्य की मासिक दवाइयां उनके घर पहुंचाई गईं।
“सेवा परमो धर्म” की भावना के साथ यह कार्य निरंतर जारी है।
