रतनपुर में पुलिस और गौ क्रांति मंच की संयुक्त कार्रवाई – 150 किमी पीछा कर पकड़ी गई कुरैशी गैंग की गाड़ी, 17 भैंस बरामद
बिलासपुर/रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में मंगलवार रात मवेशी तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। गौ सेवकों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कुरैशी गैंग की गाड़ी पकड़ी गई। यह कार्रवाई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही, क्योंकि तस्करों का पीछा करीब 150 किलोमीटर तक चला। अंततः एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस और गौ रक्षकों ने मिलकर गाड़ी को पकड़ लिया।

गौ सेवकों की सूचना बनी आधार
गौ क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष गोल्डी शर्मा, (गौ रक्षा प्रमुख) संस्कार गोस्वामी सहित अन्य गौ सेवकों ने सूचना मिलते ही बिलासपुर एसपी रजनीश सिंह को मामले की जानकारी दी। एसपी ने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए एसडीओपी नूपुर उपाध्याय को कार्रवाई के निर्देश दिए। नूपुर उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ गौ सेवकों को शामिल कर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया।

150 किलोमीटर तक पीछा, गाड़ी पकड़ी
जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तस्कर तेज गति से भागने लगे। पुलिस और गौ सेवकों ने लगातार पीछा किया और आखिरकार जांजी के पास गाड़ी की घेराबंदी कर पकड़ लिया। गाड़ी से 17 भैंसें बरामद की गईं, जिनमें से दो की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कुरैशी गैंग पर बड़ा खुलासा
जांच में सामने आया कि यह गाड़ी इरफान कुरैशी, इमरान कुरैशी और सुभान कुरैशी की है, जो रायपुर के कुख्यात गौ तस्कर बताए जा रहे हैं। इनके नेटवर्क में शामिल लोग गाड़ियों को एग्रीमेंट पर लेकर तस्करी करते हैं और उत्तर प्रदेश तक सप्लाई करते हैं। पुलिस अब इनके पूरे गिरोह की तलाश में जुट गई है।
संयुक्त प्रयास से मिली सफलता
इस अभियान में गौ सेवकों के साथ-साथ विजय शर्मा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने पूरे प्रदेश में गौ रक्षा के लिए नोडल अधिकारियों को सक्रिय किया है। गौ सेवकों ने कहा कि यह ऑपरेशन पुलिस और गौ रक्षकों की एकजुटता का नतीजा है।
महिला अधिकारी ने संभाला मोर्चा
पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहीं एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने रातभर टीम का मनोबल बनाए रखा। गौ सेवकों ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि नूपुर उपाध्याय ने महिला शक्ति और पुलिस सेवा की प्रेरणादायी मिसाल पेश की है।
पुलिस का सख्त संदेश
एसपी रजनीश सिंह ने कहा कि प्रदेश में गौ तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।
