छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
N bharat,,,रायपुर/29 अगस्त 2025। बिहार कांग्रेस भवन में भाजपा नेताओं के द्वारा की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बिहार में वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस के वोट मेरा अधिकार यात्रा की सफलता से घबराई भाजपा अब हमेशा की तरह दंगा ,फसाद, गुंडागर्दी करके अपने काली करतूत पर पर्दा करने में लगी हुई है। कांग्रेस के मंच से मोदी की माता को गाली देने वाला भाजपा के सक्रिय सदस्य ही निकला। भाजपा किस मुंह से कांग्रेस पर आरोप लगा रही है जब इस प्रकार का षड्यंत्रकारी भाजपा ही है भाजपा को कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की आदत है जनता की मूल मुद्दों से ध्यान भटकना और वह इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं पूर्व में भी देखा गया है किसान आंदोलन ,छात्रों का आंदोलन, एनआरसी, के खिलाफ हुए आंदोलन में भाजपा के नेता भेष बदलकर शामिल होते थे और आंदोलनकरियो के बीच जाकर देश विरोधी नारेबाजी करते थे नफरत फैलाते थे। ऐसी हरकत करते थे जिसे आंदोलन के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़े और आंदोलन असफल हो जाए वही षड्यंत्र बिहार में भी वोट अधिकार यात्रा के खिलाफ भाजपा ने रचा है कांग्रेस के मंच में भाजपा के सक्रिय सदस्य को भेज कर कार्यक्रम खत्म होने के बाद उस मंच से गाली दिलवाया गया उसकी वीडियो बनवाई गई और उस पर अब भाजपा के बड़े नेता ओछी राजनीति करके कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं जिसका भंडाफोड़ हो चुका है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेताओं को संस्कार सीखने की सबसे ज्यादा जरूरत है पूर्व में मोदी से लेकर भाजपा नेताओं की अभद्र भाषा जनता ने सुना है किस प्रकार से विपक्षी नेताओं के खिलाफ गंदी राजनीति करते हुए चरित्र हनन करने के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है भाजपा राजनीतिक रूप से कांग्रेस का सामना नहीं कर पाती इसीलिए अपने स्लीपर सेल और अपने ट्रोल गैंग के माध्यम से भाजपा इस प्रकार का षड्यंत्र करती है देश और प्रदेश की जनता भाजपा के इस षड्यंत्र को समझ चुकी है। भाजपा को अपने इस षड्यंत्र कारी हरकत के लिए जनता से माफी मांगना चाहिए।
