संवाददाता : सौरभ साहू
लोकेशन : सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। वार्ड क्रमांक 05 साहू गली में गणेश चतुर्थी पर्व की तैयारियां इस वर्ष भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ की गईं। श्री विघ्नहर्ता गणेश पूजा सेवा समिति द्वारा लगातार 20 वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के युवाओं और मोहल्लेवासियों ने भगवान गणेश के स्वागत को यादगार बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और पारंपरिक सजावट से सजे पंडाल ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। समिति ने इस बार पंडाल को और भी भव्य तथा पर्यावरण-अनुकूल बनाने पर विशेष जोर दिया है।
ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयकारों के बीच गणेश प्रतिमा का नगर भ्रमण करते हुए मोहल्ले में प्रवेश हुआ। वार्डवासियों ने जोरदार स्वागत कर प्रतिमा को स्थापित किया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य विकास साहू, कपिल साहू, रामसुभाष साहू, राहुल साहू, नितिश यादव, जुगेंद्र प्रजापति सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा उपस्थित रहे।
