सूरत के स्वच्छता प्रबंधन से प्रेरणा लेगा सूरजपुर
नगरपालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े का गुजरात दौरा
संवाददाता : सौरभ साहू
लोकेशन : सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2 के तहत गुजरात के सूरत नगर निगम में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के उत्कृष्ट कार्यों का अध्ययन करने के लिए प्रतिनिधि दल गठित किया गया है।
इस अध्ययन दल में नगर पालिका परिषद सूरजपुर की अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला भी शामिल हैं। यह दल 28 से 30 अगस्त तक सूरत नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता नवाचारों और प्रबंधन कार्यों का निरीक्षण करेगा।
अध्ययन से मिले अनुभव व तकनीकी जानकारियों का लाभ सूरजपुर नगर पालिका को मिलेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े ने कहा कि यह भ्रमण अपशिष्ट प्रबंधन की स्थानीय कार्ययोजना को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा। वहीं सीएमओ प्रभाकर शुक्ला का कहना है कि सूरत नगर निगम की कार्यप्रणाली पूरे देश के लिए मिसाल है और उसका अध्ययन सूरजपुर की स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा देगा।
यह अध्ययन दौरा सूरजपुर नगर के विकास और नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
