संवाददाता – सौरभ साहू, N भारत
लोकेशन – उमेश्वरपुर सलका थाना, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
सूरजपुर। समुदायिक पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) प्रेमनगर नरेंद्र पुजारी ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ चौकी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करते हुए लोगों को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी संजय यादव सहित पुलिस स्टाफ और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी संजय यादव ने कहा –
“आज के दौर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। इस रथ के माध्यम से हम घर-घर पहुंचकर लोगों को फर्जी लिंक, फिशिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के टिप्स देंगे। पुलिस आपके साथ है, आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।”
यह अभियान न केवल साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि समुदायिक पुलिसिंग को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
