अर्चना वर्मा/ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
बलौदाबाजार। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथयात्रा मंगलवार को सिमगा ब्लॉक के नवागॉव पहुंची। गांव में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने रथयात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
रथ में स्थापित देवी गायत्री, गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी की प्रतिमाएं श्रद्धा का केंद्र बनी रहीं। रथ में प्रज्वलित अखंड दीपक ईश्वर के प्रकाश और ज्ञान का प्रतीक है।
गायत्री परिवार के सदस्य केसर साहू और वीरेंद्र साहू ने बताया कि शांतिकुंज के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में रथ भ्रमण कर धार्मिक चेतना, सेवा और संस्कारों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर सैकड़ों महिला श्रद्धालु पीले वस्त्रों में भजन-कीर्तन करते हुए गांव भ्रमण में शामिल हुईं। हरिनाम संकीर्तन, ढोलक और मंजीरों की ध्वनि से पूरा नवागॉव आध्यात्मिक रंग में सराबोर हो गया।
स्थानीय लोगों ने इसे एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बताया, जिसने गांव में सकारात्मकता और शांति का वातावरण स्थापित किया।
नवागॉव भ्रमण के बाद रथयात्रा कामता, लांजा, पौसरी, औरेठी होते हुए सिमगा के लिए रवाना हुई।
