गरियाबंद। जिले में सक्रिय प्रतिबंधित माओवादी संगठन एसडीके (सोनाबेड़ा-थरमबांधा-खोलीबतर डिवीजन) की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।
माओवादियों ने थाना मैनपुर अंतर्गत पंडरीपानी-सिकासेर के पहाड़ी इलाके में पुलिस व ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से IED बनाने की सामग्री डम्प कर रखी थी।
सूचना पर संयुक्त सर्च ऑपरेशन
स्थानीय खुफिया तंत्र से 12 अगस्त को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर जिला पुलिस बल गरियाबंद के ऑपरेशन टीम ई-30, बीडीएस (बम डिटेक्शन स्क्वॉड) और CRPF की D/62 बटालियन थाना पीपरछेड़ी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई।
टीम ने दोपहर से पहाड़ी जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया और शाम करीब 5 बजे संदिग्ध डम्प लोकेशन पर पहुंची।
मिली भारी मात्रा में सामग्री
बीडीएस टीम ने मौके पर खुदाई कर डम्प से 6 नग कुकर (IED निर्माण में प्रयुक्त), नक्सली पर्चा-पोस्टर बनाने के लिए HP कलर प्रिंटर, विभिन्न प्रकार की मेडिकल टैबलेट्स, इंजेक्शन, कैक बैंडेज, ग्लूकोन-डी की बोतल सहित अन्य आवश्यक सामग्री बरामद की।
पुलिस ने विफल की माओवादियों की योजना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, माओवादी इस सामग्री का उपयोग आईईडी बनाने और सुरक्षाबलों व आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कर सकते थे। समय रहते कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई है।
जांच जारी
बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि माओवादियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह के अभियानों में और तेजी लाई जाएगी।
