गरियाबंद (संवाददाता)।
फिंगेश्वर पुलिस ने रविवार को पर्यटन स्थल घटारानी में शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल चालकों को धर दबोचते हुए प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का चालान काटा है। इस प्रकार कुल 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस के अनुसार, ये युवक शराब के नशे में बाइक दौड़ाते हुए पर्यटन स्थल में हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे आम पर्यटकों की सुरक्षा को खतरा हो रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन सभी को रोका और तत्काल चालानी कार्रवाई की।
स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। फिंगेश्वर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही और हुड़दंग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में पर्यटन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
