कवर्धा, छत्तीसगढ़।
कवर्धा जिले के बाहपानी गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की दो बैगा महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि पूरे गांव में मातम पसर गया है।
सब्जी तोड़ने जंगल गई थीं, लेकिन घर लौटकर नहीं आईं
घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाहपानी गांव की है।
- मंगलवार शाम करीब 5 बजे, गांव की दो बैगा महिलाएं – तिहरी बाई और रामबाई – जंगल में चरोटा भाजी (जंगली सब्जी) तोड़ने गई थीं।
- दोनों महिलाएं आपस में रिश्तेदार थीं और अक्सर साथ जंगल जाती थीं।
परिजनों ने बताया कि देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटीं, तो चिंता होने लगी। रात में खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सुबह मिला शव, पेड़ के नीचे गिरा था बिजली का कहर
अगले दिन सुबह जब परिजन और ग्रामीण मिलकर एक बार फिर जंगल की तरफ निकले, तो एक पेड़ के नीचे दोनों महिलाओं के शव पड़े मिले।
- घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दोनों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।
- शरीर पर जले हुए निशान, आसपास की जमीन का हाल और टूटे हुए पेड़ की डालियाँ इस भीषण हादसे की गवाही दे रही थीं।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में शोक की लहर
घटना की सूचना कुकदूर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
- पंचनामा और प्रारंभिक जांच के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दुखद हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं, पूरे समुदाय के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।
🕯️ प्राकृतिक आपदा के इस हादसे में जान गंवाने वाली दोनों महिलाओं को N Bharat News की श्रद्धांजलि।
✍️ संपादक: रवि शंकर गुप्ता
N Bharat News
