बालोद, छत्तीसगढ़।
जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। मामूली विवाद में तीन युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बांध के किनारे हुई खून की होली
यह दिल दहला देने वाली घटना ग्राम आमाडुला के बांध किनारे की है। चार दोस्त – प्रीतराम गोटा, मनोज बरिहा, रूपेन्द्र कुमार सलाम और रितुराज मरकाम – एक साथ मछली पकड़ने के बहाने बांध की ओर निकले थे। लेकिन रास्ते में मोबाइल को लेकर हुए मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि जानलेवा हमला हो गया।
ऐसे खुला हत्या का राज
बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
बातचीत के दौरान रूपेन्द्र ने मनोज से मोबाइल मांगा। इसी बात पर पहले मनोज, रूपेन्द्र और प्रीतराम के बीच झगड़ा हुआ।
रितुराज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उल्टा प्रीतराम उस पर भी हमला करने लगा।
इसी के बाद रितुराज, मनोज और रूपेन्द्र – तीनों ने मिलकर प्रीतराम की जमकर पिटाई कर दी।
लकड़ी और पत्थर से किया गया निर्मम हमला
हत्या की वारदात को अंजाम देने में सबसे अधिक आक्रोशित था रितुराज मरकाम।
- उसने पहले लकड़ी से प्रीतराम के जबड़े पर जोरदार वार किया।
- जब प्रीतराम ज़मीन पर गिर गया, तो पत्थर से उसके चेहरे पर कई बार हमला किया।
- यह देख मनोज और रूपेन्द्र वहां से भाग गए, जबकि रितुराज हत्या कर घर लौट गया।
24 घंटे में खुलासा, आरोपी जेल भेजे गए
डौंडी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए
- मनोज बरिहा,
- रूपेन्द्र सलाम,
- और रितुराज मरकाम
को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
🗣️ यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चेतावनी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नशा, गुस्सा और आपसी अविश्वास कैसे दोस्ती को खून में बदल सकते हैं।
✍️ संपादक: रवि शंकर गुप्ता
N Bharat News
