🛑 Bilaspur Crime News: पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को जान से मारने की धमकी देकर मांगी थी 20 लाख की फिरौती, आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार
✍️ रवि शंकर गुप्ता, संपादक – N. भारत न्यूज़
बिलासपुर | 27 जून 2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने एकतरफा प्रेम में युवती को प्रभावित करने के लिए यह खतरनाक साजिश रची थी।
👉 पत्नी ने उठाया कॉल, धमकी की हुई शुरुआत
बुधवार दोपहर को पूर्व विधायक के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसे उनकी पत्नी ऋतु पांडेय ने उठाया। कॉलर ने शैलेष पांडेय से बात करने की मांग की और फिर धमकी दी कि वह पूर्व विधायक और उनकी परिचित अधिकारी मंजू पांडेय की बेटी को नुकसान पहुंचाएगा।
🛡️ शिकायत पर पुलिस हुई सक्रिय
शैलेष पांडेय ने तुरंत एसएसपी रजनेश सिंह को सूचना दी और सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, थाना प्रभारी प्रदीप आर्य और डीएसपी रोशन आहुजा की टीम को यूपी भेजा गया।
🔍 साइबर सेल ने खोला डिजिटल सुराग
पुलिस की साइबर टीम ने कॉल को ट्रेस किया और आरोपी की लोकेशन दिल्ली, बनारस, प्रयागराज में ट्रैक की। लगातार लोकेशन बदल रहा आरोपी अंततः प्रयागराज जा रही ट्रेन में RPF और GRP की मदद से दबोच लिया गया।
🧾 आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बच्चू झा उर्फ बबूवा पांडेय उर्फ बच्चा यादव (30) के रूप में हुई है, जो मूलतः बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है।
💘 एकतरफा प्रेम बना अपराध की वजह
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर में पढ़ाई के दौरान बिलासपुर की एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। युवती की सहेली के रिश्तेदार का पूर्व विधायक से संबंध जानकर उसने इंटरनेट से मोबाइल नंबर निकालकर धमकी देना शुरू किया।
📱 मोबाइल-टैबलेट जब्त, आगे खुलासे की उम्मीद
पुलिस ने आरोपी से मोबाइल और टैबलेट जब्त कर लिए हैं, जिनकी डिजिटल फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे और भी कई खुलासे सामने आ सकते हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह खबर दर्शाती है कि किस तरह व्यक्तिगत जुनून अपराध में बदल सकता है और साइबर तकनीक के जरिए अपराधी को धरदबोचना संभव है।
