कटघोरा में राखड़ बांध टूटा: ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन अलर्ट पर
रवि शंकर गुप्ता, संपादक – N. भारत न्यूज
कोरबा/कटघोरा। कटघोरा विकासखंड के ग्राम डिंडोलभाटा में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल (CSEB) का राखड़ बांध शनिवार की अलसुबह तेज बारिश के चलते टूट गया। भारी मात्रा में राखड़ गांव की ओर बहकर घुस गई, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने लोग घर छोड़कर बाहर की ओर भागते देखे गए।
समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मंडल प्रबंधन की घोर लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बांध की स्थिति पहले से ही जर्जर थी, बावजूद इसके समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
संभावित तबाही को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और गांव खाली कराने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वहीं, बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित राहत और मुआवजे की मांग की है। वहीं, अब इस हादसे को लेकर ऊर्जा विभाग और CSEB प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
प्रभावित क्षेत्र: ग्राम डिंडोलभाटा, कटघोरा
मुख्य कारण: लगातार बारिश के चलते बांध का टूटना
स्थिति: जान-माल की क्षति नहीं, पर स्थिति गंभीर
प्रशासन: राहत कार्य जारी, गांव खाली कराए जा रहे हैं
इस खबर पर हमारी नज़र बनी हुई है, अपडेट के लिए जुड़े रहें N. भारत न्यूज़ के साथ।
Leave a Reply