N bharat,,,,रायपुर, 22 जून । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगा में योगासन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम सहित विभिन्न मुद्रा में छात्र छात्राओ, शिक्षक शिक्षिकाओ सहित ग्रामीणों ने भी योग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर शहर जिला साहू संघ के कार्यवाहक नारायण लाल साहू ने स्कूल के कक्षा पहली से 12 वी ंतक के प्रथम श्रेणी और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को सम्मान चिन्ह, सहित स्कूल बेग प्रदान किया तथा उन्होंने स्कूल में एक स्मार्ट टी वी सेट स्वयं दान किया।
योग के बाद नन्हें बच्चों द्वारा पौधा लगवाकर वृक्ष ही जीवन है, संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नारायण लाल साहू ने कहा प्रकृति के सौंदर्य के लिए पौधारोपण जरूरी है तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा क्योंकि प्रकृति के इस पौधे से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है और ऑक्सीजन के बिना मनुष्य एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता। इसलिए पौधा रोपण जरूरी है। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि जीवन में अपनी मंजिल पाने लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करें और अपना कैरियर बनाएं। इस अवसर पर तुमन सिंह साहू, कोमल साहू, जूनियर इंजि, बी बी साहू, प्राचार्य, भूपेंद्र साहू अध्यक्ष,धन्नू साहू, सावित्री साहू सरपंच, पृथ्वी राज, नरेंद्र साहू, रूप चंद, चित्र रेखा, मोहिनी साहू, महेश्वरी साहू, मोनिका साहू, प्राथमिक विद्यालय, माध्ममिक शाला, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी, स्कुल के शिक्षक, शिक्षिका, सरस्वती शिशु मंदिर के सभी बालक बालिका के उपस्थिति मे योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रथम से 12 तक के पहले और दूसरे स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मान चिन्ह भेंट किया।
जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनमें सरस्वती शिशु मंदिर करगा से कक्षा प्रथम-प्रथम- ईशान पटेल, द्वितीय- भूमि साहू, कक्षा द्वितीय- प्रथम- निवेद साहू, द्वितीय- यामिनी साहू, कक्षा तृतीय- प्रथम- छाया,जैश्री साहू, द्वितीय- भूमि साहू, कक्षा चतुर्थ- प्रथम- सिद्धी साहू, द्वितीय- यश साहू, कक्षा पंचम-प्रथम- झरना साहू, द्वितीय- जागृति साहू शामिल हैं। इसी प्रकार कक्षा अरूण- प्रथम- नमन साहू द्वितीय- तानिया साहू, कक्षाउदय-प्रथम- गीतांजली साहू, द्वितीय- पूर्वांश जोशी। शा उ माध्य विद्यालय करगा के 12वी से प्रथम – खिलेश्वर, द्वितीय – कोमल, 11वीं प्रथम – भूलक्ष्मी, द्वितीय – नीरज, मिताब, 10वीं प्रथम – पायल, द्वितीय – पायल, 9वीं, प्रथम – रीना और द्वितीय – हर्षिता शामिल हैं।
—
Leave a Reply