रायपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर —
राजधानी के कटोरा तालाब इलाके में स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल उड़ाने वाले गैंग को पुलिस ने नागपुर से ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया है।
इस गैंग में चौंकाने वाली बात ये रही कि दो नाबालिग भी शामिल थे, जबकि मुख्य आरोपी पहले से ही अपराधी रिकॉर्ड वाला है।
📍 घटना का पूरा विवरण –
22 जुलाई की रात शोभा टेलीकॉम नामक दुकान में चोरी हुई।
दुकानदार विशाल विरनानी ने रिपोर्ट में बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद की और अगली सुबह 87 मोबाइल और नगदी गायब मिले।
🕵️♂️ जांच में जुटी पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, मुखबिर लगाए, और जल्द ही खुलासा हुआ कि कटोरा तालाब निवासी नवीन पिंजानी ही इस वारदात का मास्टरमाइंड है।
🚨 पुलिस ने जब नवीन को पकड़ा, तो उसने कबूला कि उसने अपने साथी शेख इमरोज और दो नाबालिगों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।
जैसे ही पुलिस को पता चला कि गैंग ट्रेन से महाराष्ट्र भाग रहा है, तत्काल नागपुर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट किया गया।
🚆 नागपुर से ट्रेन में दबोचा गया गैंग
तीनों को ट्रेन से गिरफ्तार कर पूछताछ में 87 मोबाइल, ₹20,000 नकद और 2 एक्टिवा बरामद की गई।
👮♂️ गिरफ्तार आरोपी –
- नवीन पिंजानी (27), कटोरा तालाब
- शेख इमरोज (22), बैजनाथ पारा
- दो नाबालिग – विधि संघर्षरत श्रेणी में
🔊 SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने पूरी कार्रवाई का खुलासा किया और बताया कि यह सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की बड़ी सफलता है।
