नवापारा में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अर्चना वर्मा / ब्यूरो चीफ, बलौदाबाजार
बलौदाबाजार/नवापारा:
ग्राम पंचायत नावापारा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस आयोजन में जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. दौलत राम पाल, गांव के सरपंच डोमार सिंह मारकंडे, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नावापारा के प्राचार्य श्री गणेश कुमार घृतकर, पी.टी.आई. श्री वीरेन्द्र पटेल तथा विद्यालय का समस्त शिक्षकीय एवं सहायक स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। जनपद अध्यक्ष डॉ. पाल ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा कि –
“योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक जीवनशैली है जो हमें मानसिक शांति, आत्म-संयम और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करता है।”
विद्यालय प्राचार्य, सरपंच और अन्य वक्ताओं ने भी योग के विविध लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग हमारे जीवन का एक आवश्यक हिस्सा है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन योग को अपनाकर अपने जीवन को तनावमुक्त व ऊर्जावान बनाएं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था – योग के प्रति जागरूकता फैलाना और हर आयु वर्ग को इसके लाभों से परिचित कराना। समापन पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply