Oplus_0
ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बैटरी और बाइक जब्त
हथबंद (27 मई 2025) – थाना हथबंद पुलिस ने ट्रक से बैटरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने ग्राम नवापारा में खड़ी एक ट्रक से रात के अंधेरे में बैटरी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई बैटरी और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 मई 2025 को ट्रक ड्राइवर विकास पांडे ने थाना हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 मई को वह अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से सीमेंट लोड कर ट्रक (क्रमांक CG04 NR 2593) से कवर्धा की ओर जा रहा था। रास्ते में ग्राम नवापारा स्थित सूरज ढाबा में खाना खाने के लिए रुका, लेकिन लौटने पर ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ। जांच करने पर पाया गया कि ट्रक की बैटरी चोरी हो चुकी थी।
इस शिकायत पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 303(2), 3(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी. दास, प्रधान आरक्षक भालचंद्र, कृष्ण कुमार तथा महिला प्रधान आरक्षक जागेश्वरी वर्मा की टीम ने त्वरित जांच करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने मोटरसाइकिल की सहायता से ढाबा के पास खड़ी ट्रक से बैटरी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब ₹9000 कीमत की ट्रक बैटरी और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (क्रमांक CG22 R2783) को बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- रंजीते मरकाम (21 वर्ष), निवासी ग्राम खम्हरिया, थाना भाटापारा ग्रामीण
- समीर मरकाम (20 वर्ष), निवासी ग्राम खम्हरिया, थाना भाटापारा ग्रामीण
- अविनाश गर्ग (21 वर्ष), निवासी ग्राम अकलतरा, थाना भाटापारा ग्रामीण
तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 26 मई 2025 को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों में भरोसा बढ़ा है।
