*थाना हथबंद*
दिनांक 06.04.2025
ब्यूरो चीफ अर्चना वर्मा
● *आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर, हाथ मुक्का लाठी डंडे आदि से किया गया मारपीट*
● *आरोपी द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देकर, भागने में उनकी की गई थी सहायता*
● *प्रकरण में लापरवाही बरतने रखने वाले एक प्रधान आरक्षक एवं एक आरक्षक को भी किया गया निलंबित*
प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 01.04.2025 की रात्रि करीबन 12:30 बजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम देखकर अपने घर वापस आ रहा था, कि इसी बीच आरोपी शत्रुघ्न नवरंगे द्वारा जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने घर ले जाया गया। *घर पहुंचने पर प्रकरण में शामिल आरोपियों द्वारा, प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर, लाठी-डंडा, जूते चप्पल आदि से मारपीट किया गया है।* रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्र. 66/2025 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
*कि प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी भाटापारा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस की 03 अलग-अलग टीमों का निर्माण कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा भी मामले में फरार आरोपियों के संबंध में पता तलाश प्रारंभ किया गया।* इसी दौरान प्रकरण के मुख्य आरोपियों की सहायता करने वाले आरोपी विजय साहू के संबंध में पता चला। *आरोपी द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देने एवं वाहन में पेट्रोल आदि भराने के लिए पैसा भेजा गया। आरोपी विजय साहू द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देते हुए संश्रय आर्थिक सहयोग करना पाया गया।* कि प्रकरण में आरोपी को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपियों को संरक्षण देते हुए, पैसा देकर मदद करते हुए आरोपियों को भागने में सहायता करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 06.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।
मामले में विवेचना में लापरवाही एवं तत्परता प्रदर्शित नहीं करने वाले थाना हथबंद से प्रधान आरक्षक क्रमांक 292 राजकुमार ठाकुर एवं आरक्षक क्रमांक 842 प्रवीण वर्मा को निलंबित किया गया है तथा उक्त के संबंध में जहां हेतु श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को प्राथमिक जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आरोपी- विजय साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम खिलोरा थाना हथबंद
