उड़नदस्ता टीम की सजगता से अभियान में मिली अहम कामयाबी
रिपोर्ट – आशु वर्मा, ब्यूरो चीफ, तिल्दा-नेवरा
तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने वन्य जीवों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर निवासी एक तस्कर को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से हिरण का सींग और चीतल की खाल बरामद की गई है। यह कार्रवाई विधानसभा मार्ग पर की गई।
वन मंत्री केदार कश्यप और पीसीसीएफ व्ही. निवास राव के निर्देशन में पूरे प्रदेश में वन्य जीव अंगों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का संचालन रायपुर सीसीएफ राजू अगसिमानी, डीएफओ लोकनाथ पटेल और संयुक्त डीएफओ लोकनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व एसडीओ संदीप सिंह और रेंजर दीपक तिवारी ने किया। इस टीम में निराला बीएफओ, वसीम बीएफओ, अमृत पाल सिंह बीएफओ, सेंटियागो बीएफओ और गोस्वामी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। वहीं, रिंकू और अशोक वर्मा ने सहयोगी भूमिका निभाई।
वन विभाग की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। अभियान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी जा रही है। टीम ने भविष्य में भी इसी सक्रियता के साथ अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है।
ज्ञात हो कि हाल के दिनों में वन्य जीव अंगों की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, जिन पर वन विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है। यह अभियान वन्य जीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विभाग की इस मुहिम से न केवल वन्य जीवों की रक्षा होगी, बल्कि तस्करों के मन में भी डर का माहौल बनेगा।
