N bharat,,,रायपुर। शहर की धरोहर महाराजबंध तालाब को स्वच्छ और संरक्षित करने के लिए आज ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ ने व्यापक सफाई अभियान शुरू किया। पूर्व घोषणा के अनुसार 11 दिसम्बर की सुबह तालाब परिसर में संगठन के सदस्य नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्प के साथ जुटे। दल ने तालाब की सतह पर तैर रहे पॉलीथिन, प्लास्टिक, जलकुंभी और कचरा हटाया, लगभग एक ट्रैक्टर भरकर कचरा बाहर निकाला गया। स्थानीय पार्षद और नागरिकों ने अभियान की सराहना की और नियमित सहयोग का आश्वासन दिया।

स्थानीय नागरिकों ने तालाब की बिगड़ती दशा से उत्पन्न असंतोष व्यक्त करते हुए अभियान में सक्रिय भागीदारी दिखाई। पुरानी बस्ती ज़ोन के अध्यक्ष चेतन पटेल और महिला विंग अध्यक्षा दुर्गा जैन ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे जारी रहेगा और तब तक रुकेगा नहीं जब तक तालाब पूरी तरह स्वच्छ नहीं हो जाता।
अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ने और जागरूकता फैलाने के लिए ग्रीन आर्मी द्वारा 1000 पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। ब्लू विंग अध्यक्षा भारती श्रीवास्तव ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल सफाई नहीं बल्कि समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, और महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भागीदारी से मुहिम और मजबूत होगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे ने कहा, “यह मुहिम केवल सफाई का अभियान नहीं, बल्कि पर्यावरण बचाने का संकल्प है। इसकी पूरी जानकारी पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुँचाई जाएगी।” रायपुर जिला अध्यक्ष गुरदीप टुटेजा ने कहा, “तालाब हमारे शहर की धरोहर है। इसे बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” वहीं, ब्लू विंग अध्यक्षा भारती श्रीवास्तव ने जोड़ा, “महिलाओं की सहभागिता हर बड़े आंदोलन को सफल बनाती है। हम घर–घर जाकर लोगों को जोड़ेंगे और स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाएंगे।”
ग्रीन आर्मी ने सभी नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे तालाब संरक्षण में सक्रिय रूप से सहयोग करें और इस मुहिम से जुड़ें।
प्रदेश मीडिया प्रभारी
शशिकांत यदु
