N bharat रायपुर राजधानी के डब्लू.आर.एस. कॉलोनी स्थित SECRSA स्टेडियम में छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग – CIPL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ एवं ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर छालीवुड के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा जी अपने टीम के साथ मैदान पे नज़र आये| छालीवुड के सभी दर्शकों के लिए बहुत ही ख़ुशी के पल होने वाला हैं की वो अपने सभी सितारों को एक साथ एक ही मैदान में देखने वाले हैं|
इस बार का CIPL बहुत ही खास होने वाला हैं क्युंकि यहां पे सभी कलाकार अपने अपने टीम के साथ पूरे जोश के साथ मैदान पे उतेरेंगे| 26मई से 1जून तक होने वाले मैच रोजन 2 मैच ( शाम 4 और 7 बजे) खेले जायेंगे| कुल 6 टीमे इस सीआईपीएल में भाग लेंगे जिसका सेमी फाइनल 31मई को और फाइनल 1जून को होने वाला हैं|आप सभी को बात दे की सुपरस्टार अनुज शर्मा फिल्मों के साथ साथ क्रिकेट के भी बादशाह हैं वो |अभी तक दर्शक उनके फिल्मों के दीवाने हैं जब अपने सुपरस्टार को मैदान में छक्के लगाते देखेंगे तो उनके बैटिंग के भी दीवाने हो जायेंगे| इस वर्ष सीआईपीएल सीजन- 2 में एक अत्यंत ही आकर्षक ट्रॉफी दी जाने वाली है। इस ट्रॉफी का आज लॉन्चिंग 26 मई को किया गया। ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम में धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी व विधायक गुरु ख़ुशवंत साहेब जी और छालीवुड के सभी कलाकार एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें|
