Oplus_131106
रायपुर डी डी नगर थाना के जवान देवेंद्र साहू का एक बुजुर्ग महिला की सेवा करते एक दिल को छू जाने वाला तस्वीर आया है
पुलिस समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है लेकिन अक्सर पुलिस का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। पुलिस का क्रिमिनल के तरफ सख्त रवैया अक्सर चर्चाओं का विषय बनता है। लेकिन अपने सख्त रवैया के साथ ही पुलिस का एक अलग चेहरा ओर भी है जो कि सौम्य है।
रायपुर के महादेव घाट से सामने आ रही इस खबर ने पुलिस (Police) का एक अलग चेहरा लोगों के सामने रखा है।रायपुर डी डी नगर पुलिस थाना के जवान देवेंद्र साहू ने 2 से 3 दिनों की भूखी प्यासी 70 साल की बुजुर्ग महिला को पानी ला के दिया पीना नहीं आता देख देवेंद्र साहू ने खुद अपने हाथों से पानी पिलाया भरपेट भोजन कराया, उसके फटे कपड़े देख कर कपड़े और चप्पल दिए और उसके रात रोकने की समुचित व्यवस्था करा के गए इस मार्मिक दृश्य को देख वो जो सेवा भाव बह रहे थे उसमें भाव विभोर हो के कुछ तस्वीरें मैने निकल लिया।


