📍 रायपुर, 23 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे निखिल कश्यप की आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में हुआ, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्य साईं अस्पताल के पास हुई। निखिल कश्यप अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए और निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
🔹 परिवार और राजनीतिक गलियारों में शोक
इस दुखद घटना से कश्यप परिवार और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। निखिल कश्यप की मौत से पूरे बस्तर और राजधानी क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
