New Bharat news,,,आरंग। युवा शक्ति परिवार आरंग के प्रमुख श्री विनोद साहू जी ने अपने जन्मदिन के पावन अवसर पर सर्वप्रथम बाबा बागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में मत्था टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने युवा शक्ति परिवार के संस्थापक, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं आरंग विधायक, आदरणीय गुरु खुशवंत साहेब जी से भेंट कर उनका विशेष स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु साहेब जी ने विनोद साहू जी को आशीर्वाद देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विनोद साहू जी के जन्मोत्सव से पूरे आरंग विधानसभा क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने केक काटकर, गुलदस्ता और बुके भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस शुभ अवसर पर श्री विनोद साहू जी ने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हुए कहा, “गुरु खुशवंत साहेब जी का स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास और सेवा कार्यों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाऊंगा।”
कार्यक्रम में युवा शक्ति परिवार के सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने उनके स्वास्थ्य, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की।
Leave a Reply