रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे आरंग क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी गौ तस्करी की साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 4 बजे यह कार्रवाई बागबाहरा और रायपुर के सक्रिय गौ सेवकों की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गौ सेवकों को यह सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर छत्तीसगढ़ से उड़ीसा की ओर भैंसों की अवैध तस्करी कर रहे हैं। यह तस्करी पैदल मार्ग के जरिए की जा रही थी ताकि प्रशासन की नजर से बचा जा सके। सूचना मिलते ही गौ सेवकों की टीम सतर्क हो गई और आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक संभावित मार्ग पर निगरानी शुरू कर दी।
रात के अंधेरे में जब तस्कर लगभग 10 भैंसों को लेकर उड़ीसा बॉर्डर की ओर बढ़ रहे थे, तब उन्हें घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सभी 10 भैंसों को सुरक्षित मुक्त कराया।
गिरफ्तार तस्करों को आरंग पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में गौ सेवकों और स्थानीय लोगों में संतोष की भावना देखी जा रही है। गौ सेवकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस संयुक्त प्रयास ने यह साबित कर दिया कि सजग नागरिक और सतर्क प्रशासन मिलकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा सकते हैं।
क्या आप चाहेंगे कि इसमें कोई बयान या फोटो
भी जोड़ा जाए?
Leave a Reply