रायपुर चंगोराभाठा करण नगर मेन रोड स्थित करण नगर चौक में श्री राम मंदिर की स्थापना की एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संध्या रैली, हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ और भगवान श्री राम की महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें सभी करण नगर निवासी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी करण नगर निवासियों की सहमति से करण नगर चौक का नाम परिवर्तित कर *रामसेतु चौक* रखा गया। कार्यक्रम में भास्करा पब्लिक स्कूल के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। भास्करा पब्लिक स्कूल के द्वारा ऐसे कई सामाजिक आध्यात्मिक कार्य में योगदान देखने को मिलता है।इससे प्रतीत होता है की भास्करा पब्लिक स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ छात्र,छात्राओं में विद्या का भी संचार हो,जिससे बच्चे अधर्म (अपराध की दुनिया)से दूर रहे और श्री राम को प्रतीक बन
एक अच्छे इंसान बन पाए।
