शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद, 13 विद्यालयों में अब शिक्षक पूर्ण उपलब्ध
संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर, 24 अक्टूबर 2025।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, सूरजपुर द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 4811/SAGES/अंग्रेजी माध्यम/शि.भ./2025-26 के तहत जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
17 जुलाई 2025 को जारी इस विज्ञापन के तहत कुल 66 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके विरुद्ध 1160 पात्र आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार वरीयता सूची तैयार की गई। तत्पश्चात साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई।
इसके बाद ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय चयन कर 64 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
इन नियुक्तियों के पूर्ण होने से जिले के 13 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में अब शिक्षकों की संख्या पूर्ण हो गई है। लगभग 1000 विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।

